262 स्थानों पर नाकाबंदी एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 1,103 अनाधिकृत वाहन जब्त, धारा 144 सी.आर.पी.सी. के उल्लंघन पर 06 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 02 आपराधिक प्रकरण दर्ज
पुलिस द्वारा सामाजिक सरोकार - असहायो, निराक्षितों एवं गरीब के लिए एन.जी. ओ. के माध्यम भोजन, आवश्यक सामग्री वितरण, 200 गश्ती पुलिस वाहन व 50 निर्भया स्कॉड द्वारा निरतंर निगरानी एवं चेतावनी का प्रसारण
100 पुलिसकर्मियों द्वारा 24 X 7 सी.सी.टी.वी. के माध्यम से लॉक डाउन की निगरानी, भीड को एकत्रित होने से रोकने हेतु 02 ड्रोन कैमरों से निगरानी
जयपुर। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन एवं पूरे जयपुर शहर में लागू धारा 144 के प्रतिबंध की पालना कराने के लिए पुलिस आयुक्तालय के लगभभ 4500 अधिकारियों/कर्मचारियों ने आज प्रातः 06.00 बजे से ही मुस्तैदी से शहर की व्यवस्था संभाल ली। समस्त थानाधिकारी, सहायक पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं पुलिस उपायुक्त स्वयं लगातार गश्त एवं पेट्रोलिंग करके लॉक डाउन की पुख्ता व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे है।
शहर में प्राईवेट एवं सार्वजनिक परिवहन के साधनों जैसे बस, मिनी बस, ऑटो टैक्सी एवं ई-रिक्शा आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 262 स्थानों पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर जयपुर शहर में कुल 1,103 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त किये गये वाहनो में दो पहिया 779 व अन्य वाहन 324 जब्त किये गये है।
आमजन को जागरुक करने के बावजूद भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधों के उल्लंघन में अब तक कुल 08 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
सोशल मीडिया पर कोरोना के संक्रमण की भ्रामक अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साईबर सैल पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा निरतंर निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है
मास्क व सेनटाईजर की कालाबाजारी करने वाले दो दुकानदार के खिलाफ के प्रकरण दर्ज - लॉक डाउन के दौरान आमजन की सुविधा के लिये खुली रहने वाली इमरजेन्सी सेवाओं में मेडिकल स्टोर पर विरूद्ध तय की कीमत से अधिक मूल्य पर मास्क एवं सेनेटाईजर बैचने के संबंध में 02 प्रकरण पुलिस थाना प्रतापनगर, झोटवाडा जयपुर में दर्ज किये गये हैं।
लॉक डाउन की पालना करने एवं आपात स्थिति में घर से बाहर निकलने हेतु समझाईश करने के उद्देश्य से पुलिस के 200 वाहनों एवं 50 निर्भया स्क्वॉड की मोटर साईकिल द्वारा निरतंर माईक एवं लाउड स्पीकर से निर्देश जारी किये गये।
जागरूकता अभियान – “आप घरो में रहे, हम आपकी सुरक्षा कर रहे हैं। "
जयपुर पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के मध्यनजर आम जनता को सोशियल मीडिया व पैदल गशत कर घरों में रहने की हिदायत की जा रही है एवं कोरोना वायरस सुरक्षा के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान खुली रहने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों किराना एवं मेडीकल स्टोर पर रुके लोगों को पुलिस द्वारा इस महामारी मे दौरान बचाव के लिए उठाये जाने वाले कदमों के बारे में समझाईश की गई तथा उन्हे सुरक्षित दूरी पर लाईनों में खड़ा कराया गया। इस कार्य में सी.एल.जी सदस्य, पुलिस मित्र एवं ट्रैफिक वार्डनों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
इस आपदा मे गरीब एवं असहाय व्यक्तियों की सहायता हेतु पुलिस द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्य में पुलिस के जवान से लेकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त स्तर तक के अधिकारियों के द्वारा लगभग 7000 खाद्य पैकेट्स का वितरण किया गयापुलिस की इस पहल का स्वागत करते हुए अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। पुलिस का यह प्रयास है कि कोई भी बेघर, गरीब एवं असहाय भूखा नही सोये। पुलिस और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा इस प्रकार के लोगो के भोजन की व्यवस्था करायी जायेगी।
पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क तथा सैनेटाईजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराये गये तथा पुलिस आयुक्तालय एवं पुलिस लाईन में थर्मल इमेजर से स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है ताकि संक्रमित व्यक्तियों को रोका जा सके।