मेरठ कैंट बोर्ड द्वारा शनिवार आधी रात 12 बजे से 11 जगहों पर तमाम अव्यवस्थाओं के बीच वाहन प्रवेश शुल्क वसूली शुरू कर दी गई। इससे पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया। रविवार सुबह को भी माल रोड से लेकर आईआईएमटी कॉलेज तक भीषण जाम लगा हुआ है। खासकर रुड़की रोड और मवाना रोड पर कई किलोमीटर जाम लगने से हालात बेकाबू हो गए।
अधिकांश जगह अराजकता के चलते टकराव शुरू हो गया। लेकिन कैंट बोर्ड से लेकर जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं जागा। नेशनल हाईवे पर ब्रेकर बनाकर और बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोककर प्रवेश शुल्क वसूला गया। दोनों हाईवे पर बड़ी संख्या में वाहन गुजरने के बावजूद किसी अधिकारी ने नहीं सोचा कि रात को हालात किस कदर तक बिगड़ सकते हैं। रात दो बजे तक रुड़की रोड और मवाना रोड पर 4-5 किमी जाम लगा था। जिसके कारण दूसरे मार्गों पर भी ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई।